Uttarakhand- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

देहरादून। कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं…

news

देहरादून। कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

बताया गया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ से नाराज कांग्रेसियों ने ईडी दफ्तर का घेराव किया है। इस दौरान दफ्तर के भीतर घुसने का प्रयास करने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया।

बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉंड्रिंग के एक मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को तलब किया है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी ईडी इस तरह की पूछताछ कर चुकी है।