Almora- नवजात की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति

अल्मोड़ा 20 जुलाई, 2022- जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिनांक 19 जुलाई, 2022 के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के माध्यम…

News

अल्मोड़ा 20 जुलाई, 2022- जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिनांक 19 जुलाई, 2022 के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के माध्यम से संज्ञान में आया है कि दिनांक 18 जुलाई, 2022 को पूजा लोहनी पत्नी ललित मोहन लोहनी, निवासी गैरीगाड़, काफलीगैर, जिला बागेश्वर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ताकुला में भर्ती कराया गया। रात्रि करीब 12ः00 बजे शिशु ने जन्म लिया, सामान्य प्रसव के बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर अल्मोड़ा के लिये रैफर किया गया, जिस दौरान रास्ते में ही शिशु की मृत्यु हो गयी।

प्रकाशित खबर में पूजा लोहनी द्वारा प्रसव के दौरान चिकित्सको तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक वार्ड में बन्द कर उनके साथ मारमीट किये जाने, जिस कारण शिशु की मृत्यु होने सम्बन्धी आदि गम्भीर आरोप लगाये गये है। इस घटना की जॉच हेतु जिलाधिकारी अल्मोडा ने एक जॉच समिति का गठन किया है। इस समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, उपजिलाधिकारी सदर, अल्मोड़ा, डॉ मनीषा पंत (बाल रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल अल्मोड़ा) एवं डॉ हेमा पांगती रावत (महिला चिकित्साधिकारी, महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा) को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने जॉच समिति को निर्देशित किया है कि घटना की गहनता से जॉच करते हुये सम्बन्धित पक्षों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिपिबद्ध करते हुए सुस्पष्ट मन्तव्य सहित विस्तृत जॉच आख्या 03 दिन के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।