Bageshwar- सेना भर्ती को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की चर्चा

बागेश्वर। 20 जुलाई, 2022- उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 20 अगस्त से 31 अगस्त,…

news

बागेश्वर। 20 जुलाई, 2022- उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 20 अगस्त से 31 अगस्त, 2022 तक रानीखेत में हो रही है साथ ही चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों की सेना भर्ती 05 सितम्बर से 12 सितम्बर, 2022 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होगी।

इस सेना भर्ती को लेकर बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि रानीखेत में अग्निपथ योजना के तहत में होने वाली भर्ती रैली में सेना को हर सम्भव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा जनपद के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों/टैक्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से प्रस्तावित भर्ती स्थल के अधिकारियों के नंबर अपने पास रखने को कहा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भर्ती में अभ्यर्थियों के आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, तथा टैक्सी संचालको द्वारा मनमाना किराया न वसूला जाए, इस हेतु परिवहन अधिकारी टैक्सी संचालको के साथ बैठक कर रेट निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जालसाजी या दलालों के बहकावे में न आये,इसलिए स्थानीय खुफिया इकाइयां सक्रिय रहेगी।