अल्मोड़ा नगर के मुहल्लों में ड्रेनेज व्यवस्था(drainage system) में जल्द हो सुधार: धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने उठाई मांग

Improve drainage system in the localities of Almora city soon: Secular Youth Forum raised the demand अल्मोड़ा,20 जुलाई 2022—धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा नगर की…

news

Improve drainage system in the localities of Almora city soon: Secular Youth Forum raised the demand

अल्मोड़ा,20 जुलाई 2022—धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा नगर की ड्रेनेज व्यवस्था (drainage system)को सुधारे जाने की मांग को लेकर डीएम से मुलाकात की।


जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि मॉनसून के पूर्व ऐसे मोहल्लों को जिनमें बारिश के पानी की निकासी ना होने के कारण भारी मात्रा में क्षति पहुँच सकती है व ऐसे इलाके जिनमें हल्की बारिश से भी नुकसान होने की संभावना है उन्हें चिन्हित कर त्वरित समाधान किया जाए।


किरौला ने कहा कि लोगों ने अपनी जमा पूरी लगाकर मकान बनाए हैं जिनमें आज ड्रेनेज व्यवस्था ना होने के कारण लगातार क्षति पहुँच रही है।


इस मौके पर वहां आई जया शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें बरसात में लगातार अपने घर व घर के आस-पास से मलबे को लगातार दूसरी जगह फेंकते रहना पड़ता है जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है। किरौला का कहना है कि इस मामले पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह जल्द ही सर्वे करने के लिए मोहल्ले में भू वैज्ञानिकों की टीम को भेजेंगे साथ ही यह भी कहा कि अपने बजट से कुछ धनराशि ड्रेनेज निर्माण (drainage system)के लिए दी जाएगी।

वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सफाई कर्मियों व अन्य संविदा कर्मियों नर्सिंग स्टाफ को पिछले 3 महीने से वेतन ना मिलने के बाद मंच के संयोजक किरौला ने जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा विनय ने स्वास्थ्य कर्मियों की बात रखते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पिछले 3 महीने से वेतन ना आने की वजह से सफाई कर्मियों को अपना जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी से वार्ता करते समय एक सफाई कर्मी ने बताया कि उसके लिए अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ाना मुश्किल होता जा रहा है। सभी सफाई कर्मियों ने विनय के प्रतिनिधित्व में जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से मांग रखी कि उनका रुका हुआ वेतन अति शीघ्र प्रदान किया जाए,जिस पर ऐसा ना होने पर वह अनशन व हड़ताल करने के लिए विवश हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने डी०जी० स्वास्थ्य के संज्ञान में मामले बताया,डी०जी०स्वास्थ्य द्वारा 8-10 दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मेडिकल कॉलेज के सविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।


इस मौके पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, जया शर्मा, आनंद नेगी, डी०के० उपाध्याय,गिरीश सनवाल,मुकेश जोशी,मनोज कुमार,प्रताप कनवाल, वीरेंद्र सिंह कनवाल,श्याम कनवाल,ललिता उपाधयाय, अरविंद उपाध्याय,नीमा सनवाल,जगत तिवारी, रोनित, सनी, ज्योति, प्रदीप, मंजू, पंकज, रोहित, सुशील, राज कुमार, अंकित, बृजेश, हरीश, दीप, रोहित, रोनक, मुन्ना,करन,राहुल,अर्जुन वह अन्य लोग शामिल थे।