सावधान: अल्मोड़ा में गैस कनेक्शन दिलवाने के नाम पर महिला से 3500 रुपए की ठगी

be aware:Woman cheated of Rs 3500 in the name of getting gas connection in Almora अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2022- अल्मोड़ा में गैस कनेक्शन देने के…

news

be aware:Woman cheated of Rs 3500 in the name of getting gas connection in Almora


अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2022- अल्मोड़ा में गैस कनेक्शन देने के नाम पर एक ठग ने बुजुर्ग महिला के 35 सौ रुपये ठग लिए, पैसे लेने के बाद ठग फरार हो गया। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस उसका सुराग लगाने का प्रयास कर
रही है।

मंगलवार को अल्मोड़ा के धामस गांव निवासी पार्वती देवी अपनी बेटी शीला देवी के साथ गैस का कनेक्शन लेने के लिए चौघानपाटा में इंडेन गैस के दफ्तर के पास आई थी। इस दौरान बुजुर्ग महिला के पास एक व्यक्ति फॉर्म लेकर आया।और उनको गैस कनेक्शन दिलवाने का विश्वास दिलाया। इस बीच उसने महिला की बेटी को फ़ोटो स्टेट कराने के लिए भेज दिया। और वह व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग महिला से 3500 ठगकर फरार हो गया। उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।