धारचूला(Dharchula) में आंधी-तूफान से ढ़ह गया मकान, 3 साल की मासूम की मौत

House collapsed due to storm in Dharchula, 3 year old girl died पिथौरागढ़, 17 जुलाई 2022- धारचूला(Dharchula) के ग्राम सभा स्याकुरी के कौलिया तोक में…

news

House collapsed due to storm in Dharchula, 3 year old girl died

पिथौरागढ़, 17 जुलाई 2022- धारचूला(Dharchula) के ग्राम सभा स्याकुरी के कौलिया तोक में एक पुराना मकान आज तेज आंधी तूफान आने से ढह गया।


इस दर्दनाक हादसे में बच्ची मकान के मलबे में दब गई। मकान में देवी दत्त भट्ट की पत्नी एवं पोती लवली उम्र 3 वर्ष उस मकान में रहते थे।


देवीदत्त भट्ट के पुत्र रमेश चंद्र अपनी पत्नी के साथ साकुरी में रह रहे थे ।


यहां से लगभग 8 किलोमीटर दूर यह तोक है शनिवार रात में तेज आज तूफान आने से उनके मकान की दीवार ढह गई जिसमें कि उनकी पोती लवली दब गई उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं किंतु पोती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।