PIthoragarh- जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया हरेला पर्व

पिथौरागढ़। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला हरेला पर्व जनपदभर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने जनपदभर में वृहद वृक्षारोपण…

PIthoragarh- Harela festival celebrated enthusiastically in the district

पिथौरागढ़। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला हरेला पर्व जनपदभर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने जनपदभर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ ही जनपद पुलिस ने भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपे।

जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज गुरना क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी पौधरोपण किया।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की बधाई दी और कहा कि हम हरेला पर्व पर जो पौधे रोपे उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है। कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर पौध संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान गुरना क्षेत्र में फलदार, औषधीय व चारा आदि प्रजाति के 2 हजार पौधों का रोपण किया गया है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया आदि उपस्थित रहे।

वहीं सोर वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में स्कूल की निदेशक डॉ उमा पाठक के नेतृत्व में स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। डॉ पाठक ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाया और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन सहित विभिन्न कार्यालयों और थाना चौकियों में पौधरोपण किया गया।