PIthoragarh- शराब पीकर गाड़ी चलाने और शांतिभंग में चार गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जनपद पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर और शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन भी…

Shimla SP arrested by NIA

पिथौरागढ़। जनपद पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर और शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन भी सीज कर दिए। जिले में सड़क हादसों पर प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट और मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी सिलसिले में प्रभारी उपनिरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ बसन्त पन्त के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चालक नरेन्द्र सिंह महर पुत्र विक्रम सिंह निवासी देवलथल व पंकज सिंह रावत पुत्र उमेद रावत निवासी मड़खड़ायत को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर वाहनों को सीज कर दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार ने चन्द्र राम पुत्र अनि राम व रमेश राम पुत्र मनि राम निवासी तीतरी को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार कर लिया।