लमगड़ा में नवनिर्वाचित प्रधानों को दिलाई गई शपथ

Oath administered to the newly elected head in Lamgada अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2022—लमगड़ा विकासखण्ड में उपचुनावों में विजयी हुए पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें…

news
Oath administered to the newly elected head in Lamgada

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2022—लमगड़ा विकासखण्ड में उपचुनावों में विजयी हुए पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें शपथ ग्रहण कराया गया।

विकासखण्ड के ग्राम पंचायत क्वेटा और बचकाण्डे से निर्वाचित होकर आए प्रधान यतेंद्र नाथ गोस्वामी तथा प्रेमा देवी को सभी ने शुभकामनाएं दी तथा ब्लॉक प्रमुख विक्रम बग्डवाल की मौजूदगी में उन्हें शपथ ग्रहण कराया गया। खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम पंचायत अधिकारी व विकासखण्ड के कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।