रुपए के मूल्य में गिरावट जारी, 80 रुपए प्रति डालर के नजदीक पहुंचा

दिल्ली। 15 जुलाई 2022- दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर के चौबीस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में बृहस्पतिवार को अंतर…

depreciation of rupee

दिल्ली। 15 जुलाई 2022- दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर के चौबीस वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में बृहस्पतिवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 18 पैसे गिरकर अब तक के रिकार्ड निचले स्तर 79.99 रुपए प्रति डालर पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में आसमान छूती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की उम्मीद में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर 24 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे रुपए पर दबाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट से भी डालर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है।