Bageshwar- आज यहां 1000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हो रहा है रोजगार मेला

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यावसायिक शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आई0टी0आई0 (TURNER, FITTER, MACHINISHT, WELLDER, AUTO MOBILE एवं PRODUCTION…

Soban Singh Jeena University Almora recruited for these posts

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यावसायिक शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आई0टी0आई0 (TURNER, FITTER, MACHINISHT, WELLDER, AUTO MOBILE एवं PRODUCTION ) डिप्लोमा (MACHANICL), स्नातक (BE तथा B.TECH एवं ME तथा M. TECH) आदि है के लिए अच्छी खबर है। जिला सेवायोजन अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार 18 से 26 आयु वर्ग के उल्लिखित शैक्षिक योग्यताधारी युवा आज दिनांक 15.07.2022 को प्रातः 10:30 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में भाग ले सकते है। इस रोजगार मेले में DISTIL EDUCATION AND TECHNOLOGY PVT LTD DELHI द्वारा मिन्डा कार्पोरेशन, राने टी० आर० डब्ल्यू तथा एडविक हाई टैक० लिo के लिए 1000 प्रशिक्षुओं की अस्थायी नियुक्ति की जानी है।

जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को 10340 रू प्रतिमाह वेतन / स्टाईफण्ड व अन्य भत्ते अनुमन्य होंगे। पदों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी रोजगार मेले में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कम्पनी प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार के दूरभाष न०- 9761310993 तथा 7253871558 में सम्पर्क कर सकते हैं।