National health mission (NHM) ने बम्पर पदों पर भर्तियां निकाली है। NHM ने पंजाब में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) सहित कई पदों को भरने का फैसला लिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें official website nhm.punjab.gov.in और bfuhs.ac.in पर जाकर apply कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के द्वारा 700 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
ये है रिक्ति विवरण
•सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी – 350 पद।
•चिकित्सा अधिकारी – 231 पद
•फार्मासिस्ट – 109 पद।
•क्लिनिक सहायक 109 पद।
•कुल – 779 पद।
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bsc Nursing की degree होनी आवश्यक है। वहीं चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS की degree होनी जरूरी है। उधर, pharmacist के पदों पर आवेदन करने के लिए pharmacy में diploma होना आवश्यक है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए official notification की मदद ले सकते हैं।
Age limit
अधिसूचना के अनुसार इस पदों के लिए apply करने के लिए उम्मीदवार उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष से बीच होनी चाहिए।