CBSE result: स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, इस तारीख तक जारी हो सकते हैं CBSE 10वीं-12वीं के result

Central board of secondary education (CBSE) बहुत जल्द 10वीं-12वीं का result जारी करने जा रहा है। किसी भी वक्त 35 लाख students का इंतजार खत्म…

CBSE issued these important guidelines

Central board of secondary education (CBSE) बहुत जल्द 10वीं-12वीं का result जारी करने जा रहा है। किसी भी वक्त 35 लाख students का इंतजार खत्म हो सकता है। Media reports की माने तो नतीजों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। Result आने के बाद board की official website cbseresults.nic.in पर visit कर आप अपना scorecard check कर सकते हैं। अगर कोई student इस परीक्षा में किसी वजह से पास नहीं हो पाता, तो उसे घबराने या टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि CBSE आपको एक और चांस उपलब्ध करवाता है।

फेल होने पर न लें टेंशन

दरअसल, CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी students को कम से कम 33 % marks मिलने चाहिए। अगर किसी वजह से किसी छात्र को minimum marks नहीं मिल पाता है तो उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे students को board की तरफ से एक और चांस मिलेगा। उन्हें compartment exam में बैठने का मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर compartment की परीक्षा में भी उस छात्र के 33 % अंक नहीं आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा और अगली क्लास में promote नहीं किया जाएगा।

इस तारीख को जारी हो सकता है CBSE 10th-12th Result

Media reports के मुताबिक CBSE 10वीं का result 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन जारी हो सकता है। इसके तीन से चार दिन के भीतर 12वीं के result भी घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं के exam दो बार आयोजित हुए। पहले term का result आ चुका है, जबकि दूसरे term के result में देरी की वजह से छात्र परेशान हैं। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार 12वीं term-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में result तैयार होने में कम से कम एक महीने का वक्त तो लग ही जाता है। यही कारण है कि इस बार results आने में देरी हो रही है।