Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का शानदार मौका, पर मंथ सैलरी होगी 1.51 लाख

गृह मंत्रालय के तहत एक प्रमुख आंतरिक सुरक्षा एजेंसी intelligence bureau (IB) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-I / कार्यकारी, ACIO-II / कार्यकारी, JIO-I / कार्यकारी,…

Intelligence bureau requirement

गृह मंत्रालय के तहत एक प्रमुख आंतरिक सुरक्षा एजेंसी intelligence bureau (IB) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-I / कार्यकारी, ACIO-II / कार्यकारी, JIO-I / कार्यकारी, JIO-II/कार्यकारी, हलवाई-सह-कुक, कार्यवाहक और अन्य के 776 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। IB ACIO-II/Tech 2022 पोस्ट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में गेट स्कोर और interview के माध्यम से उम्मीदवारों को shortlist करना शामिल होगा। इसके लिए application process भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त में बंद हो जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल रखी गई है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में candidates को सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Salary की बात करें तो assistant central intelligence officer -1/ executive (group B) के पद पर 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। Assistant Central intelligence officer ॥ के पद पर 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीना तक, junior intelligence officer । के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक, junior intelligence officer 2 के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, security assistant के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक,

junior intelligence officer (motor transport ) । के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, junior intelligence officer (motor transport) ॥ के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, security assistant (motor transport) के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, हलवाई कम कुक के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, केयरटेकर के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक और junior intelligence officer 2 (technical) पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक salary मिलेगी।

इस भर्ती प्रक्रिया से assistant Central intelligence officer के 70 पद, assistant Central intelligence officer ॥ के 350 पद, junior intelligence officer । के 100 पद, junior intelligence officer । के 50 पद, security assistant के 100 पद, junior intelligence officer (motor transport ) । के 20 पद, junior intelligence officer (motor transport) ॥ के 35 पद, security assistant (motor transport) के 20 पद, हलवाई कम कुक के 9 पद, caretaker के 5 पद और junior intelligence officer (technical) के 7 पद भरे जाएंगे।