Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अपने समस्त परिसरों / अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के सरकारी महाविद्यालयों /…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु अपने समस्त परिसरों / अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के सरकारी महाविद्यालयों / संस्थानों में विभिन्न संकायों के समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों, Prefessional Courses तथा पं० दीन दयाल उपाध्याय, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास केन्द्र, अल्मोडा के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि को दिनांक- 25 जुलाई 2022 तक विस्तारित कर दिया है।

बताया गया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट- www.ssju.ac.in में उपलब्ध आनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म के माध्यम से रू0 100/- का भुगतान कर प्रवेश हेतु अपना पंजीकरण / आवेदन करवा सकते है। पंजीकरण के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा फार्म की प्रति संबंधित परिसर / महाविद्यालय / संस्थान में जमा करनी होगी।