अल्मोड़ा में एक वृद्ध का फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। वृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक था। मामला मंगलवार की रात का है। घटना नगर के बंसल गली के पास की है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू की। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है।
जानकारी के अनुसार बंसल गली अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह (64) पुत्र जसोद सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। बीते मंगलवार की रात्रि को उन्होंने अपना कमरा बंद कर दिया। परिजनों ने जब कमरे में देखा तो शिक्षक का शव फंदे में लटका हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।
आज यानि बुधवार को पुलिस पंचमाना भरने के बाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले में कार्रवाही कर रही है।