किसानों को दी उन्नत तकनीकों की जानकारी

अल्मोड़ा। सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत जीबी पतं राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण विकास संस्थान में अल्मोडा में कृषि तकनीकी बढाने के लिए एक तीन दिवसीय कृषि…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत जीबी पतं राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण विकास संस्थान में अल्मोडा में कृषि तकनीकी बढाने के लिए एक तीन दिवसीय कृषि सम्बधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें में उत्तकाशी वन प्रभाग, एवं गोविन्द वन्यजीव विहार पुरोला के द्वारा सिक्योर हिमालया परियोजना के अर्न्तगत चयनित गावं के कषको को कृषि सम्बधित तकनीकों की जानकारी किसानों को दी। प्रशिक्षण में कुल 30 कृषकों ने प्रतिभाग किया।

सस्थान की ओर से वरिष्ट वैज्ञानिक आरसी सुन्दरियाल ने कहा कि परियोजना के माध्यम से उच्च हिमालय गावं के कषको को कृषि से सम्बधित नीतियें के बारे में जानकारी और कृषि में नवाचार तकनीकि लाने कि आवश्यकता है जो संस्थान अपने प्रशिक्षण के दौरान कषकों को अवगत करवाने का भर पूर प्रयास करेगा। उन्होने कृषि के अलवा अन्य आजीविक जैसे सेब, भेड़ पालन, सब्जी उत्पादन आदि को बढाने के लिऐ गावं के लोगों को प्रोत्साहित किया । इस दौरान कृषकों को पॉलीहाउस, जैविक खाद, मसरूम उत्पादन, आदि पर डेमोसटेसन दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा. एससी आर्या, यूएनडीपी के भास्कर जोशी, एवं शोधाथी मुकेश देवराडी, एवं मनीषा पिमोली आदि मौजूद थे।