Almora- एसएसजे विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली हुए सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, देहरादून में बोधिसत्व 2.0 विचार मंथन के तहत आत्मनिर्भर उत्तराखंड @25 का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खेलेगा…

Almora- SSJ University's sports in-charge Liaquat Ali honored

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय, देहरादून में बोधिसत्व 2.0 विचार मंथन के तहत आत्मनिर्भर उत्तराखंड @25 का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खेलेगा उत्तराखंड बढ़ेगा उत्तराखंड विषय के अंतर्गत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने मुख्यमंत्री के समक्ष विश्वविद्यालय के द्वारा विगत सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की, और विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय एवं खेलो इंडिया में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। लियाकत अली ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने हर्ष जताते हुए कुलपति प्रो भंडारी एवं एसएस जीना विश्वविद्यालय की प्रशंसा की।

लियाकत अली ने मुख्यमंत्री को आगामी 21 एवं 22 जुलाई 2022 को चंपावत महाविद्यालय में आयोजित होने वाली अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता हेतु मुख्य अतिथि रूप में पधारने के लिए निमंत्रण दिया।