Almora- जन्माष्टमी एवं रामलीला आयोजन को लेकर रामलीला कमेटी धारानौला की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। रामलीला कमेटी धारानौला अल्मोड़ा की बैठक आयोजित कर आगामी जन्माष्टमी महोत्सव 2022 एवं रामलीला आयोजन के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक…

Meeting of Ramlila Committee Dharanaula organized

अल्मोड़ा। रामलीला कमेटी धारानौला अल्मोड़ा की बैठक आयोजित कर आगामी जन्माष्टमी महोत्सव 2022 एवं रामलीला आयोजन के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जन्माष्टमी कार्यक्रम आगामी 17 अगस्त से 19 तारीख तक मनाया जाएगा जिसमें मेहंदी, ऐपण, गायन, नृत्य, चित्रकला व बच्चों की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आदि आयोजित होंगी।

बताया गया कि 19 अगस्त को योग निलयम संस्था का योगाभ्यास व सांस्कृतिक दलों के रंगा रंग कार्यक्रम, मल्टी फोक डांस विशेष आकर्षण होंगे। इस कार्यक्रम मे पॉलिथिन के बजाय कागज व कपड़े के थैले के प्रयोग पर जागरूक भी किया जाएगा। यह भी निर्णय हुआ कि रामलीला की तालीम 18 जुलाई से शुरू होगी।