Almora- राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप/ शिक्षुता प्रशिक्षण योजना दिवस पर कार्यशाला आयोजित

भत्रोजखान। प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के अंर्तगत राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप दिवस/ राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को प्रोत्साहन दिवस पर आज 11 जुलाई 2022 को राजकीय महाविद्यालय…

Workshop organized on National Apprenticeship

भत्रोजखान। प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के अंर्तगत राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप दिवस/ राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को प्रोत्साहन दिवस पर आज 11 जुलाई 2022 को राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में ‘कक्षा से कार्यक्षेत्र , कार्यक्षेत्र में कौशल’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव एवं कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी एवं कौशल विकास नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमाइयां ने विधार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि कैसे युवाओं की रोजगार क्षमताओं को बढ़ावा दिया जा सकता है।

प्राचार्य प्रो सीमा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षित युवजन को व्यावहारिक ज्ञान तथा कौशल विकास की समसामयिक आवश्यकता पर जोर डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि छात्रगण एनएटीएस वेब पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षुता प्रशिक्षण कि लिये अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा ‘प्रशिक्षुता मेलों’ के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु अपना चयन करवा सकते है।

डॉ केतकी तारा कुमाइयाँ ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को 7000 से लेकर 9000 तक की वृत्तिका राशि दी जाती है। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा प्रवीणता प्रमाणपत्र दिया जाता है, इसमें ‘सीखो और कमाओ’ जैसा दुहरा लाभ भी है।साथ में इसी योजना को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) या मॉड्यूलर रोजगार योग्य कौशल (एमईएस) से जोड़ा भी जाएगा जो की भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

कार्यक्रम के सफल सम्पादन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।