Almora- दवा विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने पनुवानौला, दन्या क्षेत्र मे विक्रेताओं से की चर्चा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दवा विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पनुवानौला, बाढेछिना, दन्या आदि क्षेत्र के दवा विक्रेताओं से मुलाकात कर उन्हें संगठन और नए शासनादेशों…

drug-dealers-union-discussed-with-the-seller

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दवा विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पनुवानौला, बाढेछिना, दन्या आदि क्षेत्र के दवा विक्रेताओं से मुलाकात कर उन्हें संगठन और नए शासनादेशों के तहत सीसीटीवी लगवाने, नारकोटिक्स दवा के विक्रय आदि के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने नवीन दवा विक्रेताओं को संघटन में शामिल कर एकजुट रहने की बात पर जोर दिया।

बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के दवा विक्रेताओं में कथित रूप से चल रहे बंगाली चिकित्सकों की प्रेक्टिस के प्रति काफी रोष देखने को मिला। उन्होंने इन चिकित्सकों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। सभा की अध्यक्षता आशीष वर्मा, नगर अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में गिरीश उप्रेती, राघव पंत, हरीश नेगी, दीपक बिष्ट, दिनेश सुरियाल,पूरन बगडवाल, गोविंद चमियाल, भगवान नेगी,अरुण सिंह चंदन बोरा, मनीष नेगी आदि उपस्थित रहे।