अल्मोड़ा में जॉब ढूंढ रहे हैं ? यह सरकारी कंपनी दे रही है 5000 रूपया महीना ,आकर्षक कमीशन, पढ़े पूरी खबर

अगर आप अल्मोड़ा में रहते है और काम की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सरकारी क्षेत्र की जीवन…

job in almora

अगर आप अल्मोड़ा में रहते है और काम की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सरकारी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, अल्मोड़ा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक और युवतियों के लिए रोज़गार का अवसर लेकर आया है।


यह मिलेंगे आर्थिक लाभ
रु. 5,000/- मासिक वृत्ति साथ ही कार्य के आधार पर कमीशन एवम बोनस देय होगा, कुल पदो की संख्या 25 है
अन्य लाभ
वाहन ऋण अग्रिम
त्यौहार,विवाह,नामकरण आदि में जरूरत पढ़ने पर लोन की सुविधा
आवास ऋण
उपादान (Gratuity)
LTC की सुविधा
विभागीय समूह बीमा एवम स्वास्थ्य बीमा
LIC की क्लास 2 ऑफिसर की नौकरी हेतु 50% का रिज़र्वेशन एवम अधिकतम आयु में 10 वर्षो की छूट का लाभ
निजी कार्यालय के लिए कार्यालय भत्ता और बहुत से अन्य लाभ।


न्यूनतम
अर्हता
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th पास
आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। (SC/ST को नियमानुसार 5 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी)
अगर आप भी एलआईसी के साथ जुड़ना चाहते है तो नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है, इसके अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।


अधिक जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम से उनके मोबाइल नंबर 9412044017 पर संपर्क कर ली जा सकती है। साथ ही मिलन चौक अल्मोड़ा स्थित लाइफ प्लस कार्यालय में जाकरर या फिर मोबाइल नंबर 9412044017, 9639183584 पर कॉल कर सकते है।


एलआईसी के विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई 2022 तक पंजीकरण होना अनिवार्य करा ले। बताया कि पंजीकरण के लिए अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, कक्षा 10 का प्रमाणपत्र एवम फ़ोटो 9412044017 पर उन्हें व्हाट्सएप कर दे या फिर एलआईसी कार्यालयर/ लाइफ प्लस कार्यालय में जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।