Uttarakhand- टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय सहित 30 लोग रोप-वे में फंसे

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज अचानक एक रोप-वे ठप हो जाने से अफरा तफरी का माहौल बना गया। जानकारी के अनुसार टिहरी…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज अचानक एक रोप-वे ठप हो जाने से अफरा तफरी का माहौल बना गया। जानकारी के अनुसार टिहरी स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के रोप-वे में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते रोप-वे 25 मिनट तक ठप रहा। इस दौरान स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय समेत 30 लोग रोप-वे में फस गए। हालांकि कुछ समय बाद सभी सकुशल वापस आ गए।

इस दौरान विधायक ने इस घटना को एक गंभीर मामला बताते हुए संबंधित अधिकारियों से इस मामले पर बात करने की बात कही। कहा कि हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते।

बताते चलें कि लगभग 5 करोड़ की लागत से सुरकंडा देवी मंदिर के लिए 502 मीटर लंबे रोप-वे को तैयार करवाया गया है। बीते 1 मई 2022ं को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा की शुरुआत की थी।

एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने ब्रिडकुल को रोपवे की तकनीकी जांच के लिए पत्र लिखा है। जांच होने तक रोपवे के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।