Almora- स्याल्दे में विश्व पशु दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

स्याल्दे। सामुदायिक भवन विकासखण्ड स्याल्दे में संजीवन विकास एवं जन कल्याण समित रानीखेत व द डांकी सैन्चुरी यूनाईटेड किंगडम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पशु…

Program organized on World Animal Day in Syalde

स्याल्दे। सामुदायिक भवन विकासखण्ड स्याल्दे में संजीवन विकास एवं जन कल्याण समित रानीखेत व द डांकी सैन्चुरी यूनाईटेड किंगडम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पशु दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अश्व पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा० डी० एस० मर्तोलिया द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० डी० एस० मर्तोलिया द्वारा अश्व पालकों से सीधा संवाद किया गया तथा उनकी समस्याओं का उत्तर दिया गया। संवाद के दौरान अश्व पालकों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जैसे अश्वों की देख रेख, उनके स्वास्थ बीमा आदि के बारे में बताया गया, डा० मर्तोलिया द्वारा सभी की समस्याओं के ध्यान पूर्वक सुना गया उसके बाद सभी का उत्तर एक-एक कर दिया गया। डा० मर्तोलिया द्वारा अश्व पालकों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ संजीवनी संस्था के पूरन सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सभी उपस्थित मंचासीन अतिथियों तथा सभी अश्व पालाकों का स्वागत किया गया। उसके बाद सभी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई, सभी उपस्थित अतिथियों को अभी तक प्रायोगिक परियोजना के दौरान अश्व पालकों को दिये गये लाभों के बारे में बताया गया जैस अश्व पालकों को राशन वितरण, अश्वों का बीमा व अजोला घास की खेती करना आदि। कार्यक्रम में सभी अश्व पालकों से आगामी परियोजना में उनके सुझाव लिये गये जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार, एन0सी0 जोशी, ए०डी०ओ० पंचायत, दर्शन जोशी व्यापार संघ अध्यक्ष स्याल्दे, सहित संजीवनी संस्था के दिनेश घुघत्याल, हेम घुघत्याल, ललित कुमार, गोविन्द पाण्डे, चन्दन सिंह, सुनील कुमार द्वारा आयोजन में सहयोग किया किया ।

कार्यक्रम के अन्त में संजीवनी संस्था के प्रबन्धक डा० के० एस० रावत सभी उपस्थित अतिथियों तथा सभी अश्व पालाकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया गया, तथा सभी अश्व पालकों को उनके अश्वों के लिए पोषण किट कैल्सियम व मल्टी बीटामीन वितरित किए गये।