कोसी एमएम इलेवन ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल,हवालबाग खेल मैदान में हुई प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। हवालबाग खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय दलजीत सिंह मेहता स्मृति मिलन क्रिकेट क्लब हवालबाग का फाइनल मैच कोसी एमएम इलेवन ने 13 रन…

match
match
photo-source

अल्मोड़ा। हवालबाग खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय दलजीत सिंह मेहता स्मृति मिलन क्रिकेट क्लब हवालबाग का फाइनल मैच कोसी एमएम इलेवन ने 13 रन से जीता। फाइनल मैच बाजपुर और कोसी एमएम इलेवन के बीच हुआ। पहले खेलते हुए कोसी एमएम इलेवन ने 225 रन बनाए जबाब में बाजपुर की टीम 212 रन बनाकर आउट हो गई।
नितिन को मैन आफ दि मैच और नाजिम को बेस्ट आलराउंडर का खिताब दिया गया। विजेता टीम को 51 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया जबकि उपविजेता को 21 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। स्कोरर शेखर रहे जबकि अनिल और जसवंत ने निभाई। निर्णायक देवेन्द्र बिष्ट और संजय बिष्ट रहे। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सुमित मेहता तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल थे।
सैकड़ों लोगों ने मैच का आनंद लिया। इस मौके पर कुन्दन बिष्ट, विक्रम बिष्ट, सुंदर भोजक, गणेश मेहता,श्याम मेहता , दिनेश मुस्युनी, महिपाल मेहता,गणेश मेहता, कैलाश बिष्ट, सुनील नेगी, आनंद भोज,पूरन मेहता आदि मौजूद थे।