Uttarakhand- देहरादून में जल्द बनेगा नया विधानसभा सचिवालय भवन

देहरादून। उत्तराखंड को जल्द ही नया विधानसभा सचिवालय भवन मिलने जा रहा है। केन्द्र सरकार ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर…

IMG 20220709 074739

देहरादून। उत्तराखंड को जल्द ही नया विधानसभा सचिवालय भवन मिलने जा रहा है। केन्द्र सरकार ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर विधानसभा सचिवालय भवन और आधारभूत सुविधाओं के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में देहरादून सीडीओ कार्यालय के विकास भवन में विधानसभा सत्र आयोजित कराया जाता है जहां सत्र के लिहाज से कम स्थान है, जिसके चलते विधानसभा सत्र के दौरान अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बताते चलें कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी सरकार ने काफी निर्माण कार्य किया है। देहरादून में प्रस्तावित इस निर्माण के बाद उत्तराखंड राज्य में तीन विधानसभा भवन हो जायेंगे, क्योंकि देहरादून में अभी एक विधानसभा भवन है और दूसरा गैरसैंण में बना हुआ है।