जागेश्वर धाम पहुंचे मंडलायुक्त दीपक रावत को जिला पंचायत सदस्य नन्दन सिंह निक्कू ने दिया ज्ञापन, समस्याओं के निराकरण की मांग की

District Panchayat member Nandan Singh Nikku gave a memorandum to the Divisional Commissioner Deepak Rawat अल्मोड़ा/जागेश्वर, 8 जुलाई 2022- कुमाऊं कमिश्नर Deepak Rawat को जागेश्वर…

IMG 20220708 WA0059

District Panchayat member Nandan Singh Nikku gave a memorandum to the Divisional Commissioner Deepak Rawat

अल्मोड़ा/जागेश्वर, 8 जुलाई 2022- कुमाऊं कमिश्नर Deepak Rawat को जागेश्वर धाम की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला पंचायत सदस्य नन्दन सिंह निक्कू ने ज्ञापन सौंपा।


उन्होंने आसपास के अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे डंडेश्वर मंदिर, कोटीलिंग झाकर सैम, व वृद्ध जागेश्वर में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं यात्रियों को स्थानीय जनता को होने वाली समस्याओं होने से अवगत कराया।


उन्होंने जागेश्वर में एलोपैथिक अस्पताल की व्यवस्था,मंदिर संरक्षण की दृष्टि से जागेश्वर बाईपास रोड का निर्माण, खेल मैदान का निर्माण, पनुवानौला में पार्किंग की सुविधा, पनुवानौला स्वास्थ्य केंद्र के लिए रोड का चौड़ीकरण व डामरीकरण, जटा गंगा उद्गम स्थल को मोटर मार्ग से जोड़ने का कार्य व वृद्ध जागेश्वर से जागेश्वर तक रोपवे निर्माण कार्य की मांग की। उन्होंने बताया कि कुमाऊं कमीश्नर ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने की बात कही है।

District Panchayat member Nandan Singh Nikku gave a memorandum to the Divisional Commissioner Deepak Rawat
District Panchayat member Nandan Singh Nikku gave a memorandum to the Divisional Commissioner Deepak Rawat