Lava Blaze launch: 10 हजार से भी कम कीमत में पाए यह शानदार स्मार्टफोन, डिजाइन iPhone 13 जैसा, जानिए इसके फीचर्स

अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर एक अच्छी design और decent features वाले एक smartphone की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताना…

Indian smartphone brand Lava launched its new smartphone, Lava Blaze

अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर एक अच्छी design और decent features वाले एक smartphone की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि शायद आपकी तलाश खत्म हो गई है। Indian smartphone brand Lava ने अपना नया स्मार्टफोन, Lava Blaze लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है। इस फोन में आपको अच्छे फीचर्स तो मिल ही रहे हैं, साथ में इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है। Lava Blaze का बैक पैनल यानी पिछला हिस्सा देखने में काफी हद तक iPhone 13 जैसा लगता है। आइए Lava Blaze के फीचर्स, इसकी कीमत और इसकी उपलब्धता के बारे में सबकुछ जानते हैं।

मार्केट में लॉन्च हुआ Lava Blaze

Made in India smartphone brand Lava ने आज यानी 7 जुलाई, 2022 को अपना नया स्मार्टफोन, Lava Blaze लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को e-commerce website Flipkart पर launc किया गया है। फिलहाल इस फोन की सेल शुरू नहीं हुई है, इसे 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है।

9 हजार रुपये से कम है फोन की कीमत

यह अंदाजा तो रिपोर्ट्स में लगाया ही जा रहा था कि Lava Blaze की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। आपको बता दें कि Lava Blaze को 8,699 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। इस smartphone पर आपको आकर्षक Bank offer भी दिए जा रहे हैं और जैसा कि हमने पहले कहा, इसे 14 जुलाई से खरेदा जा सकेगा।

Lava Blaze के features

Lava Blaze एक 4G smartphone है जिसमें आपको 3GB RAM और 64GB का internal storage दिया जा रहा है। Mediatek Helio A22 पर काम करने वाला ये smartphone 5000mAh की बैटरी और 6.5-inch के HD+ IPS display के साथ आया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का एक triple AI rear camera दिया गया है और selfie लेने और video call करने के लिए 8MP का front camera भी शामिल है। Camera model की ही वजह से यह फोन देखने में iPhone 13 जैसा लगता है। ये Android 12 ओएस पर चलता है।