शाबाश किरन तिवारी ने पास की इंडिया काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च में जेआरएफ 2019 की परीक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के इतिहास विभाग की शोध छात्रा किरन तिवारी ने इंडिया काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च में जेआरएफ 2019 की परीक्षा पास…

IMG 20190313 WA0022

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के इतिहास विभाग की शोध छात्रा किरन तिवारी ने इंडिया काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च में जेआरएफ 2019 की परीक्षा पास की है। किरन प्रो०अनिल जोशी जी ‌के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर रही है। बता दें कि इस वर्ष इस परीक्षा में मात्र 81 छात्रों का चयन किया गया है जिसमें 43वा स्थान किरन का है।

किरण की सफलता पर प्रो० एल एम जोशी, निदेशक, प्रो० ललित तिवारी, विशेष कार्य अधिकारी, प्रो० पी एम बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण आदि विभिन्न शिक्षकों, कमचारियों एवं छात्रों ने बधाई दी है।