सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता(National Badminton Competition) में चयनित खिलाड़ियों,डीके जोशी, अरुण बंग्याल और डा. अखिलेश को किया सम्मानित

DK Joshi, Arun Bangyal and Dr. Akhilesh honored with selected players in Civil Services National Badminton Competition अल्मोड़ा, 06 जुलाई 2022—जिला बैडमिंटन संघ की ओर…

National Badminton Competition

DK Joshi, Arun Bangyal and Dr. Akhilesh honored with selected players in Civil Services National Badminton Competition

अल्मोड़ा, 06 जुलाई 2022—जिला बैडमिंटन संघ की ओर से सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Badminton Competition)में चयनित तीन खिलाड़ियों डीके जोशी, डा. अखिलेश और अरुण बंग्याल को सम्मानित किया।


राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पिछले सप्ताह देहरादून में हुए राज्य स्तरीय ट्रायल में अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के चार सदस्यों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें सुरेन्द्र भंडारी, महण बेग्याल, डी० के जोशी, डॉ मलेश शामिल थे।


इसमें अरुण बंग्याल, डीके जोशी और डा. अखिलेष का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित,कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई और राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Badminton Competition)के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

National Badminton Competition
National Badminton Competition

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष बिष्ट सचिव बैडमिंटन संघ व अध्यक्षता राकेश जायसवाल उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ मल्मोड़ा, द्वारा की गयी। बैठक में बैडमिटेन परिवार अल्मोड़ा के नंदन बिष्ट, जगमोहन फर्त्याल सुरेश कर्नाटक, अध्यक्ष प्रशांत जोशी, राम अवतार संरक्षक प्रतीक मेहरा, अरविंद जोशी, हिमांशु राज, धवल तिवारी, सौरव भारती विजय नेगी सहित सभी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी शामिल थे।

National Badminton Competition
National Badminton Competition


इधर उत्तराखण्ड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीοएस मनकोटी व अन्तर्राष्टीय कोच डीके सेन ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रेम सिंह सांगा की ओर प्रदान की गयी धनराशि भी बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रदान की गयी।