सीएमआईई का दावा- देशभर में जून 2022 माह में बड़ी बेरोजगारी दर

दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर पर आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने दावा किया है कि जून 2022 माह में देशभर…

If you want to get job in bank then apply for these posts soon

दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर पर आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने दावा किया है कि जून 2022 माह में देशभर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बताया कि मई 2022 में कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए जो कि देश में बेरोजगारी बढ़ने का एक कारण भी है।

सीएमआईई के मुताबिक भारत के ग्रामीण इलाकों में मई माह में बेरोजगारी दर 7.30 प्रतिशत थी, जो कि जून में बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गयी। वहीं शहरी क्षेत्रों में जून 2022 में बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि मई में यह 7.12 प्रतिशत थी।

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा, बिना लॉकडाउन वाले महीने में रोजगार में इतनी कमी सबसे बड़ी गिरावट है। उन्होंने कहा कि दूसरा चिंताजनक आंकड़ा जून, 2022 में वेतनभोगी कर्मचारियों की 25 लाख नौकरियों घटने का है।