महिला को चाकू मारने का आरोपी युवक कुछ घंटों में ही दबोचा गया

पिथौरागढ़। सरेराह एक महिला को चाकू मारने वाले युवक को थाना बलुवाकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते सोमवार को इन्द्र राम पुत्र मेचू राम…

The accused of stabbing the woman was caught

पिथौरागढ़। सरेराह एक महिला को चाकू मारने वाले युवक को थाना बलुवाकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


बीते सोमवार को इन्द्र राम पुत्र मेचू राम निवासी बलुवाकोट पिथौरागढ़ ने घटना की तहरीर थाना बलुवाकोट में दी। बताया कि उसकी भाभी अपने घर से बलुवाकोट बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान गणेश ग्वाल पुत्र स्व देव राम ग्वाल निवासी गो-घाटीबगड़ बलुवाकोट ने उसकी भाभी को रोककर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मार दिया। इस बीच पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसकी भाभी को बचाया जबकि गणेश ग्वाल मौके से भाग गया।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने गणेश ग्वाल उम्र 28 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506 और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ के नेतृत्व में गत सोमवार को ही आरोपित को ढुंगा गधेरा बलुवाकोट से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू तथा स्कूटी नंबर UK05बी-6285 भी बरामद किया।