Earthquake update : भूकंप से कांपी धरती, भारत के इस इलाके में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

Earthquake update : भारत में हमें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग भुगौलिक परिस्थितियां देखने को मिलती है। कहीं पहाड़ी इलाके हैं तो कहीं मैदानी इलाके हमें…

Earthquake

Earthquake update : भारत में हमें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग भुगौलिक परिस्थितियां देखने को मिलती है। कहीं पहाड़ी इलाके हैं तो कहीं मैदानी इलाके हमें देखने को मिलते है और इसके साथ ही कई इलाके ऐसे हैं जो भूकंप से प्रभावित रहते हैं और जहां छोटे से लेकर तेज भूकंप के झटके समय-समय पर महसूस किए जाते रहते हैं। ऐसे ही Earthquake के झटके अंडमान एवं निकोबार में भी महसूस किए गए है।

केंद्र शासित प्रदेश Andaman and Nicobar दीप समूह मैं आज सुबह करीब 5:57 पर भूकंप के झटकों से धरती कांपने लगी। भूकंप के झटके मध्यम से तेज गति के थे, जिस वजह से लोगों में डर भी देखने को मिला और इस डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर भी निकल आए।

National center for seismology के मुताबिक Earthquake के झटकों की तीव्रता 4.4 Reactor scale दर्ज की गई है, वहीं अगर बात करें इस भूकंप के केंद्र की भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट ब्लेयर से करीब 256 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में बताया गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।