Nothing Phone 1 price : आज तक नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा स्मार्टफोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च, कीमत आई सामने

अगले महीने Nothing Phone 1 lauch होने वाला है। बता दें कि ये smartphone 12 जुलाई को global market में launch हो रहा है। Brand…

Haven't seen such a unique smartphone

अगले महीने Nothing Phone 1 lauch होने वाला है। बता दें कि ये smartphone 12 जुलाई को global market में launch हो रहा है। Brand ने launch से पहले डिवाइस को लेकर काफी अच्छा खासा बज्ज बना दिया है। कंपनी ने इस smartphone को transparent rare panel के साथ लेकर आ रही है।

फोन में कई दमदार features मिलेंगे। लॉन्च से पहले फोन की कीमत और कई features की details leak हुई हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत कितनी हो सकती है।

कितनी होगी कीमत?

Nothing Phone 1 तीन configuration में आ सकता है। लीक्स की मानें तो फोन 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB – storage और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगा। Handset के base variant की कीमत 397 डॉलर हो सकती है।

वहीं 256GB storage variant 419 डॉलर और 12GB RAM variant का दाम 456 डॉलर होगा।

Smartphone दो कलर वेरिएंट- black और white में आएगा। भारत में फोन flipkart पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो smartphone offline market में भी उपलब्ध रहेगा।

Specification

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone1 में 6.55-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्क्रीन 120Hz refresh rate support और पंच होल कटआउट के साथ आएगा। Device में Qualcomm Snapdragon 778+ 5G प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का option मिलेगा।

Connectivity के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS और NFC जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। डिवाइस 4500mAh की battery के साथ आ सकता है, जो 45W की fast charging सपोर्ट करता है। डिवाइस में type-c charging port और wireless charging मिलेगी। handset में इन display fingerprint sensor दिया जा सकता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें dual rare camera मिलेगा। जिसमें 50MP का primary sensor और 16MP का secondary lens लगा होगा। डिवाइस black and white colour option में आएगा। Phone android 12 पर based Nothing OS पर काम करेगा।