मिशन मर्यादा : तीन लोग गिरफ्तार, 50 के खिलाफ चालान की कार्यवाही

पिथौरागढ़। मिशन मर्यादा के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति तथा शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने पर…

IMG 20220704 WA0007

पिथौरागढ़। मिशन मर्यादा के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति तथा शराब के नशे में शांति व्यवस्था भंग करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 50 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही गई है।

मिशन मर्यादा अभियान के तहत धार्मिक व पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस बेरीनाग में कुमेर सिंह, उम्र 52 वर्ष निवासी नियर डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ को रावत टी स्टाल जीआईसी बेरीनाग से 74 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में मधुर भट्ट, निवासी टकाना पिथौरागढ़ को शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने और थाना मुनस्यारी पुलिस ने गिरीश कुमार, निवासी नई बस्ती मुनस्यारी को लोक शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी कार्यालय के अनुसार इसके अलावा धार्मिक, पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करने, गंदगी फैलाने व हुड़दंग मचाने वाले 50 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई है।