Uttarakhand- उत्तराखंड पुलिस के संसाधनों में शामिल हुआ अमेरिकन स्कूटर ‘सेगवे’

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक चुनौतियों से मुकाबला करने योग्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड पुलिस…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक चुनौतियों से मुकाबला करने योग्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड पुलिस के संसाधनों में अमेरिकन स्कूटर सेगवे’ भी शामिल किया गया है। आज रविवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दो सेल्फ वैलेंसिंग स्कूटर्स का शुभारंभ किया है।

बताया गया कि Lithium-ion बैटरी युक्त यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 20 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस स्कूटर की खासियत यह है कि इससे पैदल मार्ग पर भी पेट्रोलिंग की जा सकती है। इससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में पुलिस को आधुनिक बनाने की कवायद जारी है। प्रदेश में ई- बीट सिस्टम, स्वान चीता पुलिसिंग, साइबर पुलिस, विभिन्न मोबाइल एप आदि का प्रयोग पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जल्द ही ऑनलाईन FIR की प्रक्रिया भी शुरु की जा रही है।