iPhone 12 की कम हुई कीमत, 20 हजार की मिलेगी धमाकेदार छूट, यहां जानिए कैसे

Apple जल्द ही iPhone 14 series को launch करेगा। अफवाहों की मानें तो series को 13 सितंबर को launch किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही…

The price of iPhone 12 has come down

Apple जल्द ही iPhone 14 series को launch करेगा। अफवाहों की मानें तो series को 13 सितंबर को launch किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही पिछले साल और 2020 में आए iPhones की कीमतों को कम कर दिया है। Amazon पर iPhone 12 को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। फोन पर करीब 20 हजार रुपये की धमाकेदार छूट मिल रही है। अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो आज सही मौका है। आइए जानते हैं iPhone 12 पर क्या ऑफर चल रहा है।

Apple iPhone 12 (64GB) Offers And Discounts

Apple iPhone 12 (64GB) की launching price 65,900 रुपये है, लेकिन Amazon पर 55,900 रुपये में मिल रहा है। फोन पर पूरे 15 % का discount मिल रहा है। इसके बाद फोन पर exchange offer भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी।

Apple iPhone 12 (64GB) Exchange Offer

Apple iPhone 12 (64GB) पर 9,150 रुपये का exchange offer है। अगर आप पुराना phone exchange करते हैं तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन 13,150 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके phone की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल नया हो। अगर आप पूरा off पाने में कामयाब रहे तो Apple iPhone 12 की कीमत 46,750 रुपये हो जाएगी।

Apple iPhone 12 Specifications

Apple iPhone 12 में 6.1 inch का super retina XDR display है। इसमें A14 बायोनिक चिप भी मौजूद है। फोन के पीछे 2 megapixel का ultrawide sensor है और दूसरा भी 12 megapixel का camera है। फोन में 12 megapixel का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को IP68 water resistance बनाया गया है।