अस्कोट में दहेज हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। दहेज हत्या के एक मामले में कोतवाली अस्कोट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।बीती 22 जून को मनोज कुमार पुत्र मोहन राम,…

Youth arrested for dowry murder in Askot

पिथौरागढ़। दहेज हत्या के एक मामले में कोतवाली अस्कोट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।बीती 22 जून को मनोज कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम दराती पोस्ट रांथी मुनस्यारी ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी। जिसके अनुसार लगभग पांच वर्ष पूर्व उनकी बहिन राधा देवी की शादी तेज कुमार के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही तेज कुमार उनकी बहिन के साथ मारपीट व गाली- गलौच कर दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने लगा। इससे परेशान होकर राधा देवी ने आत्महत्या कर ली।


कोतवाली अस्कोट में आईपीसी की धारा 498ए, 304बी तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में तेज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, विनोद कुमार थापा कर रहे हैं।

इस बीच जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपित तेज कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम ढटखोला, थाना अस्कोट पिथौरागढ़ को बीते बृहस्पतिवार को द्वालीशेरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।