ब्रिक्स नव विकास बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल कीं

बीजिंग, 30 जून (आईएएनएस)। ब्राजिल, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका पाँच ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित नव विकास बैंक की स्थापना के बाद पिछले 7…

ब्रिक्स नव विकास बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल कीं

ब्रिक्स नव विकास बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल कींबीजिंग, 30 जून (आईएएनएस)। ब्राजिल, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका पाँच ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित नव विकास बैंक की स्थापना के बाद पिछले 7 सालों में 80 से अधिक परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया है। यह बैंक अब तक 30 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण दे चुका है और इसके सदस्य देशों की संख्या अब 5 से 9 तक हो गई है।

ब्रिक्स नव विकास बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय विकास संगठन होने के नाते पिछले 7 सालों में संस्थापक सदस्य देशों में शहरी निर्माण, जल स्वच्छता, सामाजिक और डिजिटल बुनियादी संस्थापन आदि क्षेत्रों में विकास का समर्थन करने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए हैं।

हाल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वीडियो के माध्यम से ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की और पेइचिंग घोषणा-पत्र जारी किया। ब्रिक्स नव विकास बैंक के उपाध्यक्ष और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चो छ्यांगवू ने कहा कि नव विकास बैंक पेइचिंग घोषणा-पत्र के अनुसार लगातार बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और हरित विकास आदि में सदस्य देशों का समर्थन करेगा, ताकि वैश्विक विकास में योगदान दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एएनएम

Source link