अब काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस रेल यात्रा की मुराद होगी पूरी

हल्द्वानी। यात्रीयों की सुविधा को देखते हुवे रेल प्रशासन द्वारा 15043/15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस की आवृत्ति में 18 मार्च से वृद्धि कर सप्ताह में…

हल्द्वानी। यात्रीयों की सुविधा को देखते हुवे रेल प्रशासन द्वारा 15043/15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस की आवृत्ति में 18 मार्च से वृद्धि कर सप्ताह में पाॅच दिन चलाने का निर्णय लिया है।
फलस्वरूप 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस काठगोदाम से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी।