विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्रों ने लगाया एनएसएस शिविर

अल्मोड़ा। विवेकानंद इंटर कालेज के एनएस एस छात्रों की ओर से सरसों गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने ग्रामीणों की मौजूदगी…

IMG 20190312 WA0003

अल्मोड़ा। विवेकानंद इंटर कालेज के एनएस एस छात्रों की ओर से सरसों गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

मंगलवार को सरसों गांव में स्वच्छता अभियान चलाते हुए एनएसएस के छात्रों की ओर से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता से ही तमाम बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। गोविंद बिष्ट ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया।इस दौरान पार्वती बिष्ट, सुंदर सिंह बिष्ट, तारा बिष्ट, संगीता बिष्ट सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे