लापरवाही : पुल्ला गुमदेश मोटर मार्ग में निजी कंपनी के कार्य से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा

लोहाघाट। काली कुमाऊं के पुल्ला गुमदेश सड़क के किनारे किनारे निजी संचार कंपनी की ओर से केबिल बिछाने का काम किया जा रहा है। मानकों…

लोहाघाट। काली कुमाऊं के पुल्ला गुमदेश सड़क के किनारे किनारे निजी संचार कंपनी की ओर से केबिल बिछाने का काम किया जा रहा है। मानकों की अनदेखी कर किए जा रहे इस कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है। कंपनी की ओर से केबल लाइन बिछाने के लिए जगह जगह बनाए गड्ढो को बिना बंद किए छोड़ दिया गया है। इससे कयी बार वाहन चालकों को चोटिल होना पड़ा है। केबिल के लिए की जा रही नाली खुदाई से कई जगह पर सड़क में मलबा डंप हो गया है।

खुदाई करने से सड़क में पड़े मलबे से लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बताते चलें लोहाघाट से पुल्ला गुमदेश मोटर मार्ग में निजी संचार कंपनी द्वारा मोबाइल लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते जगह जगह मट्टी के ढ़ेर होने से गाड़ियों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही दुर्घटनाएं होना आम हो चुका है।

टैक्सी और प्राइवेट चालकों ने मांग की है कि जल्द ही पुल्ला गुमदेश सड़क की हालत सुधारी जाय। जिससे किसी अनहोनी दुर्घटना होने से बचा जा सके।