बड़ी लापरवाही :-7 लोगों के साथ जिला अस्पताल की लिफ्ट में डेढ़ घंटे फंसे रहे डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल

अल्मोड़ा :- भगवान भरोसे समय काट रहे जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आज 7 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ जाती, आए दिन धोखा देने…

IMG 20190312 WA0152
IMG 20190312 WA0152
IMG 20190312 WA0151


अल्मोड़ा :- भगवान भरोसे समय काट रहे जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आज 7 लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ जाती, आए दिन धोखा देने वाली इस अस्पताल की लिफ्ट में भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल अपनी पत्नी सहित सात लोगों के साथ फंस गए, करीब डेढ़ घंटे तक सातों लोग लिफ्ट में फंसे रहे, बाद में आपदी प्रबंधन अधिकारी व होटल शिखर के लिफ्ट इंजीनियर की मदद से उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका |ललित लटवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी व परिचित मरीजों के साथ अस्पताल से बाहर आ रहे थे, मरीजों को चलने में दिक्कत को देखते हुए उनका सहयोग के लिए सभी सात लोगों ने लिफ्ट से उतरने का फैसला किया लेकिन जैसे ही लिफ्ट नीचे उतरी अचानक बंद हो गई | सात लोग उसी के अंदर बंद हो गए, बताया कि डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे सभी की हालत खराब हो गई बाद में जिलाधिकारी को फोन करने के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, भाजपा नेता दर्शन रावत होटल शिखर के लिफ्ट इंजीनियर को लेकर आए उसके बाद जैसे तैसे उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया, सौभाग्य से होटल शिखर के इंजीनियर अल्मोड़ा आए थे |घघटना की गंभीरता को देखते हुए होटल शिखर के संचालक राजेश बिष्ट ने इंजीनियर को मौके पर जाने काे कहा |

ललित लटवाल ने कहा कि लिफ्ट जैसी जरूरी चीज को दुरस्त रखना अस्पताल की जिम्मेदारी है, यदि कोई गंभीर बीमार उसमें फंस जाता तो अनहोनी भी हो सकती थी | उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सरकार से भी वार्ता करेंगे |

इधर इस सरकारी अस्पताल की लिफ्ट की मरम्मत को लेकर सरकार हमेशा उदासीन ही रहती है | कई बार प्रबंधन के पास इसके मरम्मत व संचालन को धन नहीं होता है, अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर से जरूरी खर्च वहन करता है | लोगों का कहना है कि सरकार को इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए |