गुण्डा अधिनियम में द्वाराहाट पुलिस ने 2 व्यक्तियों के विरुद्ध भेजी रिर्पोट

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष द्वाराहाट भूपेन्द्र सिंह बृजवाल द्वारा मदन सिंह बोरा पुत्र भूपाल सिंह बोरा निवासी- ग्राम-…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष द्वाराहाट भूपेन्द्र सिंह बृजवाल द्वारा मदन सिंह बोरा पुत्र भूपाल सिंह बोरा निवासी- ग्राम- नौला कोट द्वाराहाट , राजेन्द्र सिंह कैड़ा पुत्र प्रताप सिंह कैड़ा निवासी- ग्राम- बिन्ता द्वाराहाट के विरूद्व धारा- 2/3 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत चालानी रिर्पोट जिलाधिकारी अल्मोडा को प्रेषित की गयी है।
‘ इसके अतिरिक्त राजेन्द्र सिंह राणा पुत्र नन्दन सिंह राणा निवासी- ग्राम मल्ली मिरई के विरूद्व धारा- 110 जी सीआरपीसी के अन्तर्गत रिर्पोट प्रेषित करते हुए थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के विरूद्व पूर्व में आबकारी अधिनियम एवं 107/116 (3) सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।