उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश रंगराजन जी का जागेश्वर दौरा

उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश रंगराजन जी ने आज सपरिवार जागेश्वर धाम में दर्शन किए। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्री…

IMG 20190310 WA0009

उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश रंगराजन जी ने आज सपरिवार जागेश्वर धाम में दर्शन किए। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्री भगवान भट्ट ने श्री रमेश रंगराजन जी का स्वागत किया तथा समिति के क्रियाकलापों की जानकारी दी। इस मौके पर सी०डी०ओ० अल्मोड़ा, एस०एस०पी० अल्मोड़ा, एस०डी०एम० आदि मौजूद रहे। KMVN Jageshwar में मध्याह्न भोजन के बाद महोदय ने अल्मोड़ा को प्रस्थान किया।