टनकपुर से दिल्ली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नकुल पंत चम्पावत। चम्पावत जिले में स्थित टनकपुर रेलवे स्टेशन से नांगलडेम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा रवाना किया।…

IMG 20190310 WA0007

नकुल पंत चम्पावत। चम्पावत जिले में स्थित टनकपुर रेलवे स्टेशन से नांगलडेम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा रवाना किया। नांगलडेम एक्सप्रेस रेल सेवा के शुरू होने से राजधानी दिल्ली के मध्य अब अधिक दूरी नहीं होगी। इस रेल सेवा के प्रारंभ होने से सीमांत क्षेत्र तक विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। रेलवे ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा की पहल पर सीमांत के लोगों को टनकपुर से दिल्ली टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस (14556) रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
रविवार सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हर दिन सुबह 9:55 बजे टनकपुर से रवाना होगी ओर ट्रेन रात्रि 9:45 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही यह रेल सेवा हिमांचल के ऊना तक उपलब्ध होगी। इस उपलक्ष्य पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, तथा क्षेत्रीय जनता ने खुशी जाहिर कि है।