जागेश्वर धाम पहुंचे मुख्य न्यायाधीश ने सपत्नीक की पूजा अर्चना

कैलाश भट्ट |जागेश्वर| उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने आज अपनी पत्नी के साथ जागेश्वर धाम पूजन दर्शन किया, न्यायाधीश रंगनाथन के…

IMG 20190310 WA0168
IMG 20190310 WA0168

कैलाश भट्ट |जागेश्वर|

उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने आज अपनी पत्नी के साथ जागेश्वर धाम पूजन दर्शन किया, न्यायाधीश रंगनाथन के जागेश्वर धाम पहुंचने पर जागेश्वर धाम प्रबंध समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट व धाम के मुख्य पुजारी हेमन्त भट्ट ‘कैलाश’ ने रुद्राक्ष की माला, जागेश्वर महात्म पत्रिका एवं अंग वस्त्र से न्यायधीश और उनकी पत्नी का स्वागत किया। न्यायाधीश जागेश्वर धाम में पहली बार दर्शन के लिए आए थे, जागेश्वर धाम की सुंदरता एवं देवदार के वृक्ष की सुंदरता की न्यायाधीश ने काफी सराहना की,
न्यायाधीश रंगनाथन ने ज्योतिर्लिंग जागनाथ मंदिर में करीबन 15 मिनट पूजन किया पूजन में धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट तथा अन्य आचायोॅ के द्वारा की गई, मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुष्टि माता, महामृत्युंजय , केदारनाथ व कुबेर मंदिर में पूजन किया न्यायाधीश के साथ अल्मोडा सीजेएम मनमोहन सिंह, सीडीओ अनुज गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. नारायण, उपजिलाधिकारी भनोली राहुल शाह, राजस्व निरीक्षक पनुवानौला तरुन जोशी, राजस्व निरीक्षक भुवन राम, राजस्व उपनिरीक्षक तरुण जोशी व ग्राम प्रधान हरिमोहन भट्ट आदि सहित कई अधिकारी मौजूद थे।