अल्मोड़ा में सतरंगी हुआ होली का महोत्सव,नगर में निकाली गई आकर्षक सांस्कृतिक जुलूस

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में महिलाओं की होली से पूरा नगर होली के सतरंगी रंगो में सरोबार हो गया है। महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित तीनदिवसीय होलिकामहोत्सव…

2
1

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में महिलाओं की होली से पूरा नगर होली के सतरंगी रंगो में सरोबार हो गया है। महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित तीनदिवसीय होलिकामहोत्सव के अंतिम दिवस नगर के विभिन्न मॊहल्लों की महिला होल्यारों की टीम सहित नॆनीताल, हल्द्वानी,एंव दन्या की टीमों ने होली के पावन अवसर पर नगर के सिद्वनॊला से मुख्यबाजार में होली के पारम्परिक वेशभूषा एंव समाज को जागरूक करने के संदेश लिए विभिन्न भेष भूषा में स्वांग का अभिनय करते हुए सांस्कृतिक होली शोभायात्रा में एक से एक होली गायन कर पूरे नगर को होली महोत्सव में रंगो में सरोबार कर दिया। 9 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
सांस्कृतिक जुलूस में सभी प्रतिभागी टीमों द्वारा अपने प्रदर्शन से नगर की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद नन्दादेवी मन्दिर परिसर में महिलाओं की होली टीमों द्वारा होली गायन सहित अनेक उद्देश्यों से परिपूर्ण स्वागं का अभिनय किया।

3


सांस्कृतिक जुलूस का उद्घाटन नमिता मिश्रा ने किया। सांस्कृतिक जुलूस में महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, सचिव पुष्पा सती, उपाध्यक्ष चन्द्रा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल , संरक्षक मण्डल डा. ऊषा बोरा, आशा पन्त, निर्मला जोशी, इन्द्रा लोहनी, रीता जोशी, शान्ति शाह, धनी शाही, आशा कर्नाटक, राधिका जोशी, गीता साह, सुनॆना मेहरा, रमा जोशी, दीपा जोशी, मंजू रावत, सरला बिष्ट, कल्पना जोशी, अनीता रावत, अदिति पाण्डेय, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल आदि ने सांस्कृतिक जूलूस को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया । जूलूस में घनानंद जोशी, मनोज सनवाल, दीप साह, त्रिलोचन जोशी , प्रकाश रावत आदि ने भी योगदान दिया। जिला एंव नगर व्यापार मण्डल, विक्टोरिया क्लब, हिन्दू सेवा समिति, सांई निष्काम समिति, अमन अंसारी गुप्र द्वारा होलियार टीमों के लिए पेय पदार्थों एंव फलों को वितरण कर अपना सहयोग दिया।

2