अच्छी खबर उम्र सीमा की बाध्यता के बाद किशोरी सदन से बाहर होने वाली बच्चियों को मिलेगा आशियाना, चार करोड़ की लागत से बनेगा उत्तररक्षा गृह, स्कूल जाने वाले बच्चों को मिलेगी बस की सुविधा

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सरकारी संरक्षण में रहने वाली अनाथ बच्चियों को उम्र सीमा की बाध्यता के बाद बाहर ​कर दिये जाने की…

rekha

यहां देखें वीडियो

rekha

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सरकारी संरक्षण में रहने वाली अनाथ बच्चियों को उम्र सीमा की बाध्यता के बाद बाहर ​कर दिये जाने की मजबूरी से दो चार नहीं होना पड़ेगा अब बालिग होने के बाद यह बच्चियां यहां से बाहर जाने के बजाय यहीं बन रहे उत्तररक्षा गृह में रह कर आगे की पढ़ाई कर सकेंगी। प्रदेश की राज्यमंत्री रेखा आर्या और डिप्टी ​स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने बख में इसका शिलान्याय किया। उन्होने राजकीय किशोरी गृह एवं शिशु सदन के बच्चों के लिए सी0एस0आर0 फण्ड से हंस फाउन्डेशन द्वारा दी गयी एक बस का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि किशोरी सदन के बाद 18 वर्ष के ऊपर कि अनाथ बच्चियों की रहने की व्यवस्था को देखते हुए यहां उत्तररक्षा गृह का शिलान्यास किया गया। इसमें किशोरी सदन के बाद बच्चियांें के रहने की व्यवस्था/पढाई व्यवस्था रहेगी। इसके लिए 4 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। बहुत जल्दी ही इसका भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने कहा कि सदन में रहने वाले बच्चों के आवागमन के लिए हंस फाउन्डेशन द्वारा 01 बस दी गयी है जिससे बच्चों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि विभाग महिला एवं बाल कल्याण के लिए प्रतिबद्व है। इस कारण अनेक योजनायें इनके कल्याणार्थ विभाग द्वारा चलायी जा रही है। उन्होने योजनाओं का लाभ उठाने की अपील लोगो से की।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा 18 वर्ष से ऊपर की अनाथ बालिकाओं के लिए उत्तररक्षा गृह एक सराहनीय कदम है। 18 वर्ष से ऊपर की बालिकाओं का प्रदेश में कही भी बालिका गृह नही है। उन्होने कहा कि इसके निर्माण होने से असहाय व बेसहारा बालिकाओं को संरक्षण मिलेगा। साथ ही शिशु सदन व किशोरी गृह के लिए हंस फाउन्डेशन द्वारा दी गयी बस से भी बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में सहायता मिलेगी। इसके लिए उन्होने फाउन्डेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख सुरज सिराड़ी, भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में निदेशक महिला कल्याण, मेजर योगेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी, मनुज गोयल, मुख्य प्रोवेशन अधिकारी मोहित चौधरी, उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा, भा0ज0युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सी0एल0टम्टा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा0 रविन्द्र चन्द्रा, डा. आरए दीक्षित समाज कल्याण अधिकारी, जगमोहन कफोला,प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी, बाल कल्याण समिति के प्रशान्त जोशी, हेमलता भटट, नीलिमा भटट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

rekha2