टनकपुर में स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई टनकपुर। काली कुमाऊं के टनकपुर नगर में जगह जगह पर बिखरे कूड़े से आमजन का चलना फिरना दूभर हो गया…

IMG 20190308 WA0049

नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई

IMG 20190308 WA0049

टनकपुर। काली कुमाऊं के टनकपुर नगर में जगह जगह पर बिखरे कूड़े से आमजन का चलना फिरना दूभर हो गया है। पिछले तीन महीने से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नगर के रोडवेज स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, पीलीभीत चुंगी के अलावा शारदा नदी के किनारे किनारे बढ़ रही गंदगी से राहगीरों सहित यहां आ रहे सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यूं तो पहाड़ का मैदानी भाग टनकपुर दूर दराज से पहाड़ आ रहे सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन नगर की बढ़ती जा रही गंदगी इस राह में रोड़ा बनती जा रही है। नगर में जगह जगह कूड़ा डंप होने और सड़ांध और दुर्गंध से आम जन का जीना मुहाल हो गया है। कुल मिलाकर पीएम मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम को चिढ़ाते टनकपुर की यह बानगी भर है।

नालियां हो रही चोक संक्रमण का बना खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि मां पूर्णागिरी के चरणों में स्थित जिले का मैदानी भाग टनकपुर में हमेशा गंदगी का माहौल बना रहता है। जबकि सफाई के अभाव में यहां की नालियां चोक हो जाना आम बात है। इसके चलते यहां पर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।